हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पिछले 24 घंटों से एक ख़बर से पूरा जिला हिल सा गया था की कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी के अपहरण हो गया है। कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली है। लेकिन अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी शादी करते नज़र आ रही है।
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो के अनुसार कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी एक लड़के साथ शादी कर रही है जिसमें एक लड़का कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी की मांग में सिंदूर भरता नज़र आ रहा है।
वीडियो में पीछे लगे बैनर” मेडती गेट आर्य समाज (जोधपुर) पर लिखा है वही इन दोनों के साथ कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे है। इधर जाह्नवी मोदी की माँ ने कल श्रीडूंगरगढ़ थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया और पुलिस को बताया की मुझको बीकानेर के लड़के पर शक है जिसका नाम तरुण सिकलीगर है।
पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगाल कर मामले की जांच कर रही थी की आज कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया से सामने आ गया। तो क्या कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी ने किडनैपिंग का ढोंग रचाया था ? हालाँकि हैलो बीकानेर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
View this post on Instagram
इससे पहले कॉमेडी स्टार जाह्नवी मोदी माँ ने यह बताया था
View this post on Instagram