हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की गाड़ी का हादसा हो गया है। ग़नीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ , हालाँकि गाड़ी को नुक़सान हुआ है।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बज्जू के पास सीमावर्ती गांव भुरासर में मिशन सरहद संवाद कार्यक्रम से वापस से बीकानेर लौट रही थी। जानकारी के अनुसार मोडायत से आरडी 931 के मध्य एक चारे से भरी पिकअप गाड़ी से टक्कर की हो गई।
जिला कलेक्टर “सरहद संवाद” कार्यक्रम के तहत पहुची थी बॉर्डर के इलाकों के गाँवो में, हादसे के बाद एसपी कावेंद्र सिंह सागर की गाड़ी में बैठकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि रवाना हुई। बताया जा रहा है की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एक दम थी है।