
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में बढ़ते अपराध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है की नकाबपोशों एक करोड़ से अधिक रूपये की लूट की है।
सूत्रों के हवाले से मिल रही सूचना के अनुसार यह घटना बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके की बताई जा रही है। यह राशि रामावतार की बताई जा रही है जिसे सम्पत और मुकेश लेकर जा रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी है। मौके पर बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण पहुँच चुके है।
जानकारी मिली है कि इन्द्रा कॉलोनी स्थित भैरव जी मंदिर के पास व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारियों के साथ यह लूट हुई है। उनके पास से अज्ञात लूटरों ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि लूटी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है। बताया जा रहा है कि व्यापारी सारस्वत का तीर्थ स्तंभ पर आईसीएमएल का ऑफिस है। जहां उसके दो कार्मिक मुकेश व संपत रूपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे कि अचानक इन्द्रा कॉलोनी के पाास नकाबपोशों ने उससे यह बैग छिन लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है।