बीकानेर hellobikaner.in तूफान ताऊते के बाद प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में थंडरस्टॉर्म के साथ हल्के से मध्यम दर्जे होने बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में जारी 21 से 23 मई का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार तीव्र थंडरस्टॉर्म, तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना बन रही है। जयपुर, भरतपुर संभाग में भी आगामी तीन दिन का अलर्ट, थंडरस्टॉर्म, तेज हवाएं(40-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना है।