बड़ा सड़क हादसा – कार पलट जाने से हुए तीन व्यक्ति घायल

0
hellobikaner.com







हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,            चुरू।    जसरासर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोग घायल हो गये। उधर से गुजर रहे लोगो ने इनको अस्पताल पहुंचाया।

 

 

 

 

 

दरअसल, मामला चुरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के जसरासर गांव का है। जहां आज दोपहर हुआ हादसा। घायल बालरासर आथुणा निवासी मांगीलाल नाई (30) ने बताया कि अपनी तीन वर्षीय बेटी पूनम और पड़ोस के 13 वर्षीय बच्चे लोकेश को लेकर गांव से जसरासर कोई सामान लेने आ रहा था।

 

 

बड़ा सड़क हादसा - कार पलट जाने से हुए तीन व्यक्ति घायल

 

 

 

जसरासर-सरदारसहर सड़क का काम चल रहा है, जिसके चलते कार अनिंयंत्रित होकर तीन बार पलटी गई जिससे कार में सवार पूनम और मांगीलाल घायल हो गए।