hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा जय गणेश विहार में आयोजित शिविर का अवलोकन किया।

प्रभारी सचिव ने न्यास द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत दी जाए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारी शिविरों में रहें और प्रत्येक प्रकरण का नियमसम्मत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। यह सरकार का अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान है। उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। ऐसे में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी स्टाॅल्स का अवलोकन किया तथा न्यास की विभिन्न शाखाओं द्वारा अब तक निस्तारित एवं लंबित पत्रावलियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने लाभांवितों को पट्टे वितरित किए।

अब तक 1 हजार 397 पट्टे जारी
नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि बुधवार को आयोजित शिविर में 62 पट्टों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त भवन निर्माण स्वीकृति के पांच, नामांतरणकरण के 30, पट्टा नवीनीकरण के 2 तथा लीज राशि जमा करवाने से संबंधित 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा अभियान के तहत अब तक 1397 पट्टों का वितरण किया जा चुका है।

इस दौरान नगर विकास न्यास के सहायक सचिव अशोक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, एसीपी गौरव शर्मा, विधि अधिकारी मनमोहन आचार्य आदि मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page