corona virus

corona virus

Share

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बीकानेर में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। CMHO डॉ. B L मीणा ने बताया बुधवार को आई पहली रिपोर्ट में के साथ 03 पॉजिटिव केस सामने आए थे दूसरी रिपोर्ट में 75 और अभी अभी 11 और पॉजिटिव केस सामने आए है। आज अभी तक कुल 89 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है।

अभी आए 11 पॉजिटिव केस बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ से 02, कालू बास श्रीडूंगरगढ़ से 02, जाट धर्मशाला के पास से 01, खारी फांटा कोलायत सिरेमिक्स फैक्ट्री से 01 और झझू कोलायत से 05 पॉजिटिव केस सामने आए है।

दूसरी रिपोर्ट में आए 75 पॉजिटिव केस बीकानेर के हनुमान हत्था, इंद्रा कॉलोनी, सागर रोड, पुरानी गिन्नानी, मजिसा बास, सेल की होली, गोपेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ घाटी, आचार्य चौक, भट्टडो का चौक, उस्ता बारी के अन्दर, बोथरा मौहल्ला, रापुरिया मौहल्ला, जनता प्याऊ, ढाका चौक, MDV कॉलोनी, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, बंगला नगर, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, रामपुरा, फूलबाई कुआँ, प्रेम मिस्ठान के पास, सादुलगंज, नाई मस्जित के पास, वेद मगाराम कॉलोनी, विश्वकर्मा गेट के अन्दर, ईदगाह के बाहर, दम्माणी चौक, हर्षो का चौक, बेसिक collage के पीछे, मुधडो का चौक, मोहता चौक, छोटा गोपाल जी मंदिर दम्माणी चौक, जेल वेल पॉवर हाउस के पास, बगिनाडा छिपों का मौहल्ला, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, डागा चौक, रघुनाथसर कुआ, पुगल रोड, आबकारी विभाग, गोगागेट, के के कॉलोनी, रेलवे स्टेशन और सुदर्शना नगर क्षेत्रों से सामने आए थे ।

पहली रिपोर्ट में आए 3 पॉजिटिव केस बीकानेर के 24 वर्षीय महिला पीबीएम अस्पताल से,  42 वर्षीय महिला व 18  वर्षीय युवक कोठारी हॉस्पिटल से रिपोर्ट किए गए थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page