Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने जिले में हुई 30 लाख की लूट की घटना में कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि जिले की डूंगरगढ़ में 9 मई को विद्युत निगम के कैशियर रामनिवास गोदारा से एसबीआई की शाखा में 30 लाख 21 हजार 379 रुपए से भरा बैग एक अज्ञात व्यक्ति ले उड़ा था। डूंगरगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के नेतृत्व ने बनी टीम ने मध्यप्रदेश के जिला से राजगढ़ से ओमप्रकाश सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 15 लाख बरामद कर लिए गए हैं। टीम में हैड कानि सुरेश कुमार,रामफल सिंह,कृष्ण कुमार,विनोद कुमार,साइबर सेल के दीपक यादव और संदीप कुमार शामिल थे। गोदारा ने बताया कि मोटरसाइकल चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए थाना गंगाशहर में एक विशेष टीम का गठन किया गया। कानि हरेंद्र सिंह को मुखबिर सूचना पर आज भीनासर निवासी शुभकरण कुमावत,विजय कुमार नाई को पकड़ा गया है। जिन्होंने गणपति प्लाजा, भैरूजी गली, केईएम रोड़, कचहरी परिसर,जामसर में खारा और बीकानेर शहर से चोरी करना स्वीकारा है। मुल्जिम से तीन हीरो होंडा स्पेलडर, एक बजाज, दो होन्डा पेशन, एक हीरो प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी नाजिम अली, एडिशनल एसपी ग्रामीण लालचंद कायल, सीओ सिटी राजेन्द्र सिंह सहित अनेक थानाधिकारी भी मौजूद थे। कैमरामैन  : राजेश छंगाणी

बीकानेर : विद्युतकर्मी से 30 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार कैमरामैन : राजेश छंगाणी

โพสต์โดย HELLO BIKANER บน 16 กันยายน 2017

About The Author

Share

You cannot copy content of this page