बीकानेर hellobikaner.com जिले में जनवरी 2020 से लेकर 2 सितम्बर तक 1 लाख 28 हजार 568 कोरोना संभावित रोगियों की जांच की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि लिए गए सैंपल में से 5 हजार 153 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल के कोविड सेन्टर,, कोविड केयर सेन्टर तथा होम आइसोलेशन में रखते हुए उपचार किया गया। इनमें से 4 हजार 147 रोगी पूर्णतया ठीक हो गए। अब जिले में 917 पाॅजिटिव रोगी उपचाराधीन है।
मेहता ने बताया कि बीकानेर जिले में जनवरी से मार्च तक 62 सैम्पल लिए गए इनमें एक भी व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव नहीं था। अप्रैल माह में 2 हजार 118 सैम्पल लिए गए, इनमें 37 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए तथा 36 रोगी पूर्णतया स्वस्थ हुए। 1 रोगी की कोरोना से मृत्यु हो गई। मई माह में 8 हजार 96 सैम्पल में से 69 रोगी पाॅजिटिव थे, जिनमें 3 रोगियों की मृत्यु हो गई। इसी तरह जून माह में 17 हजार 41 सैम्पल लिए गए तथा 228 पाॅजिटिव रोगी आए। इनमें 11 की मृत्यु हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में जुलाई 2020 में कोविड सैम्पलिंग बढ़ाई गई और 39 हजार 621 सैम्पल लिए गए। जिनमें 1 हजार 698 रोगी पाॅजिटिव चिन्हित हुए। अगस्त माह में कोरोना की जांच को और बढ़ाते हुए जहां जनवरी से जुलाई तक 66 हजार 938 सैम्पल लिए गए थे, वहीं अकेले अगस्त माह में 57 हजार 759 सैम्पल लिए गए जिनमें से 2 हजार 868 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। सितम्बर माह के पहले दो दिन में ही 3 हजार 871 सैम्पल लिए गए इनमें पाॅजिटिव की संख्या 253 रही। इस तरह अगस्त माह और सितम्बर में अब तक लिए गए कुल सैम्पल साइज 61 हजार 630 रहीं तथा इस दौरान पाॅजिटिव पाए गए व्यक्तियों की संख्या 3 हजार 121 रहीं।
एक्टिव 917 रोगी उपचाराधीन है
मेहता ने बताया कि वर्तमान में 917 कोविड पाॅजिटिव रोगी उपचाराधीन है, इनमें 132 कोविड केयर सेन्टर में, 152 पीबीएम अस्पताल के कोविड सेन्टर में, 612 होम आइसोलेशन तथा 21 जिला मुख्यालय के बाहर उपचाराधीन है।
खाजूवाला में सबसे कम रोगी
जनवरी से अब तक की गई कोविड की जांच (5 हजार 153) में सबसे कम रोगी खाजूवाला में चिन्हित हुए। यहां मात्र 12 व्यक्ति ही कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। सर्वाधिक संख्या बीकानेर सिटी की रही। यहां 4 हजार 709 पाॅजिटिव चिन्हित हुए। इसी तरह नोखा में 140, श्री डूंगरगढ़ में 108, बीकानेर ग्रामीण में 76, कोलायत में 58, लूणकरणसर में 50 कोविड पाॅजिटिव पाए गए।