hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण वर्तमान में जिले में प्रभावी लाॅकडाउन के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं को राशन वितरण के लिये बड़े स्तर पर राहत दी जा रही है। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 05 किलोग्राम प्रतिव्यक्ति अतिरिक्त गेहूं का नि:शुल्क वितरण 15 अप्रेल 2020 से आरम्भ किया जा चुका हैं।

भाकर ने बताया कि इससे पूर्व खाद्य सुरक्षा योजना का माह अप्रेल 2020 का नियमित राशन का भी नि:शुल्क वितरण किया गया है व राशन डिपो होल्डर्स को निर्देशत किया है कि अधिकतम अवधि तक उचित मूल्य दुकान को खोला जावे और समय पर उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जावे।

बीकानेर : रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने पीबीएम अस्पताल में तैनात 215 सुरक्षा प्रहरियों को मास्क व सेनेटाइजर किए वितरित

इसमें कोताही करने अथवा लापरवाही बरतने पर राशन डिपोहोल्डर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही सभी राषन डिपोहोल्डर को सोशल डिस्टेंसिंग एवं डोर टू डोर डिलीवरी व्यवस्था की पालना हेतु निर्देशत किया गया है। भाकर ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन डीलर्स हैण्ड सेनेटाईजर तथा मास्क कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाये गये हैं।

जिला कलेक्टर गौतम ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील, अधिकारियों को निर्देश

भाकर ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के राशन कार्डो पर बिना ओ.टी.पी. राशन वितरण किये जाने के नियमों के तहत शिथिलता प्रदान की गई थी। उक्त व्यवस्था का कुछ राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के राशन कार्डो पर बिना ओ.टी.पी. पोस मशीन से अवैध ट्रांजेक्षन कर उपभोक्ताओं के राशन का दुरूपयोग करने पर जिले में 06 राशन डीलरों के विरूद्ध निलम्बन एवं पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। भाकर ने जिले के समस्त प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देशत किया कि वे अपने अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों का निरन्तर निरीक्षण करें एवं अनियमितता पाये जाने पर समुचित कार्यवाही करें।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page