Share

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बीकानेर में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। CMHO डॉ. B L मीणा ने बताया मंगलवार को आई पहली रिपोर्ट में के साथ 102 पॉजिटिव केस सामने आए थे अभी अभी 5 और पॉजिटिव केस सामने आए है।

अभी आए 5 पॉजिटिव केस बीकानेर के जोशीवाडा से एक, बागड़ी मौहल्ला से 3 और सिपनियों के मौहल्ला से एक  मरीज रिपोर्ट हुए है।

इससे पहले आए 102 कोरोना पॉजिटिव बीकानेर के मरोठी सेठिया मौहल्ला, देशनोक, बेगानी चौक, बागडी मोहल्‍ला,  भटठडों का चौक,  चौपडाबाडी, रिडमलसर, सर्वोदय बस्‍ती, रतन सागर कुआं, करणी नगर, बंगलानगर, सूरदासाणी गली, उस्‍ता मोहल्‍ला, चुंगी चौकी, बिन्‍नाणी चौक, साले की होली, झंवरों का चौक, रत्‍तानी व्‍यासों का चौक, उदयरामसर, पवनपुरी, केके कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, कीर्ति स्‍तंभ, राणीसर, कमला कॉलोनी, माजीसा का बास, जेल टंकी रामदेव मंदिर के पास, गोगागेट, फड बाजार, कीकाणी व्‍यासों का चौक, जस्‍सूसर गेट, गोपीनाथ मंदिर के पास, आचार्य का चौक, नत्‍थूसर गेट, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, लखोटिया चौक, Opposite वेटनरी हॉस्पिटल गोगा गेट, विश्‍वकर्मा गेट, दम्‍माणी चौक आदि क्षेत्रों से सामने आए थे।

बीकानेर में अब तक कुल 2787 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। अब तक बीकानेर में कुल 58 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page