सेवा का सम्मानÓ समारोह में बीकानेर की 32 सामाजिक संस्थाओं का किया सम्मान
हैलो बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। बाहेती पंचायत ट्रस्ट की ओर से शहर में सेवा कार्य करने वाली 32 सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्न कक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं में समाज को गौरान्वित करने वाली मेघावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में समाज की 75 प्रतिभाओं का अतिथिओं द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार अवार्डी दीपा माथुर ने कहा कि समाज का उत्कर्ष तभी संभव है, जब हम अपने आप में बदलाव लाएंगे। शिक्षा और प्रतिस्पर्धा से तरक्की के द्वार खुलते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतिभा तभी निखरती है जब वह प्रतिस्पर्धा के दौर गुजरकर अपना रास्ता बनाती है। खासकर महिलाओं की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विमला डुकवाल ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत इस बात की है कि इन प्रतिभाओं का आगे मौका दिया जावे ताकि ये समाज का नाम देश में रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर ऐसा लग रहा है कि माहेश्वरी समाज में प्रतिभाओं की भरमार है ये हमारी सामाजिक धरोहर है जिसे सजोकर रखने की आवश्यकता है। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि बीकानेर शहर को सेवाभावी शहर माना जाता है जहां नर सेवा नारायण सेवा की भावना रखकर सामाजिक संस्थाएं सेवा कार्य करते है। जो सभी के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन कई प्रतिभाओं को परिस्थिओं के कारण आगे आने को मौका नहीं मिल पाता। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के समाज विभाग की प्रोफेसर रीचा चौधरी ने भी बीकानेर को सेवाभावी शहर में अग्रणी बताते हुए सभी के लिये प्रेरणादायी कहा। समारोह संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि समारोह में माहेश्वरी मेघावी 75 छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया।
समारोह में ट्रस्ट के सचिव भगवान दास बाहेती ने आगुन्तकों को स्वागत करते हुए ट्स्र्ट के आगामी उद्श्यों के बारे में बताया। समारोह के अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष जीवन लाल बाहेती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान नन्ही बालिका गर्विता दुजारी ने भवई नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी. शर्मा तथा मेघा दुजारी ने किया। कार्यक्रम में बाफ ना स्कूल के सीओ डॉ. परमजीत सर, अंजली चाण्डक, डॉ. पंकज जैन, डॉ. विनिता श्रीमाली, पैपा के गिरिराज खैरीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इन संस्थाओं का हुआ सम्मान
समारोह में रोटरी क्लब, अपना घर आश्रम, लॉयन क्लब, रोटी बैंक, महावीर इंटरनेशनल, माहेश्वरी महिला समिति, लॉयन उड़ान, श्रीजी धूमावती ट्स्र्ट, मानव प्रबोधन प्रन्यास, नट् साहित्य संस्थान, ज्ञान फाउण्डेशन, श्री नेत्र ज्योति संस्थान, तेरापंथ महिला मण्डल, श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र संस्थान, करूणा इंटरनेशनल, तुलसी शांति प्रतिष्ठान, संगीत भारती संस्थान सहित कुल 32 सामाजिक संस्थानाओं का सम्मान किया गया