hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेरिया ने बीकेईएसएल कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी पर ब्याज में देरी से भुगतान की व्यवस्था सुधरवाने बाबत पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला को भिजवाया।

 

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकेईएसएल कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पर उपभोक्ता को मिलने वाले ब्याज को देने में अनावश्यक देरी की जा रही है जबकि जोधपुर डिस्कोम द्वारा सिक्योरटी का ब्याज विगत 2015-16-17 में माह फरवरी में ही भुगतान कर दिया जाता था लेकिन जबसे वर्ष 2017 के मई माह से बीकानेर के विद्युत विभाग को बीकेईएसएल कंपनी को सौंपा गया था तबसे वर्ष 2018 को यह सिक्योरिटी माह जुलाई में व 2019 व 2020 को यह सिक्योरिटी अक्टूबर माह में उपभोक्ता को दी गई लेकिन इस वर्ष कंपनी द्वारा नवंबर माह में भी जमा सिक्योरिटी राशि पर ब्याज नहीं दिया गया है जो कि न्यायोचित नहीं है।

 

बीकेईएसएल द्वारा समय पर सिक्योरिटी का ब्याज बिलों में समायोजित नहीं किया जा रहा है और कोरोना महामारी के कारण उद्योग व व्यापार की स्थिति पहले से ही चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में कंपनी को इस व्यवस्था में सुधार करना अति आवश्यक है ताकि उपभोक्ता को अपने हक का पैसा समय पर मिल जाए और आमजन का कंपनी पर विश्वास कायम रह सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page