बीकानेर hellobikaner.in नहरबंदी और जल संकट के दौर में पेयजल का दुरुपयोग पाए जाने पर पटेल नगर निवासी एक उपभोक्ता का जल सम्बन्ध विच्छेद करते हुए घर के आगे नोटिस चस्पा किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल द्वारा सोमवार को पटेल नगर में निरीक्षण के दौरान कोनिक्स इंस्टिट्यूट के संचालक भूपेंद्र मिड्ढा के घर के बाहर सड़क पर बड़ी मात्रा में पानी फैला हुआ था। यहां कार्यरत स्टाफ सदस्य पानी का दुरुपयोग करते पाए गए तथा ऐसा नहीं करने की समझाइश करने पर भी नहीं माने।
इसके मद्देनजर उनका जल सम्बन्ध तत्काल प्रभाव से विच्छेद कर दिया गया। जल सम्बन्ध पुनः बहाल करवाने के लिए उपभोक्ता को पेयजल का जिम्मेदारी से उपभोग करने का एफिडेविट अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में देना होगा। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने आमजन का आह्वान किया है कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर पेयजल का अपव्यय किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए।