बीकानेर hellobikaner.in भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। गत दिनों जयपुर ACB की टीम ने झुंझुनू में सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात भावर लाल डीवाईएसपी को गिरफ्तार कर 1.5 लाख की रिश्वत बरामद की थी । आज बीकानेर में भी एक पटवारी को 3000 रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया है।
ACB की टीम ने आज बीकानेर के मुक्ताप्रसाद प्रसाद नगर रोड़, सर्वोदय बस्ती स्थित स्पेशलिस्ट हेयर कटिंग सैलून में एसीबी ने कार्यवाही की है। ASP रजनीश पूनिया के अनुसार कुचोर अगुणी के पटवारी को कुचोर आथूनी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया हुआ था।
रामसर निवासी परिवादी ने इसी पटवार हल्के में खरीदशुदा अपनी भूमि का इंतकाल चढ़ाने के लिए आवेदन किया था। पटवारी ने इस कार्य के लिए पैसों की मांग की। परिवादी की शिकायत पर पहले सत्यापन करवाया गया था। आज आरोपी उक्त सैलून में कटिंग करवाने पहुंचा। यहीं पर पैसे का लेन-देन तय हुआ था। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के पैसे पकड़े एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।