बीकानेर hellobikaner.in नोखा पुलिस थाने में दिनांक 26.12.2020 को परिवादी हरीराम पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी सोमलसर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे छोटे भाई राजूराम की नाबालिग पुत्री दिनांक 24.12.2020 की रात्रि मे खाना खाकर सोई थी।
दिनांक 25.12.2020 को सुबह देखा तो मेरे भाई की पुत्री घर से गायब हो गई। जिसकी आस पास तलाश की परन्तु नही मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरीे नाबालिग भतीजी को गलत काम करने की नीयत से लेकर गया है। परिवादी द्धारा पेश की गई प्रार्थना पत्र पर अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण नाबालिग बालिका के अपहरण का होने पर प्रकरण मे नाबालिग बालिका तथा आरोपी की तलाश पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन मे तथा तथा वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरवीजन मे पुलिस टीम गठित की गई।
प्रकरण में अपहरता नाबालिग बालिका तथा आरोपी की तलाश मुखबीर की सूचना तथा साईबर सैल के सहयोग से की जाकर प्रकरण मे अपहरता को दिनांक 11.01.2021 को रूपनगढ जिला अजमेर से दस्तयाब किया गया। प्रकरण मे आरोपी कानसिंह उर्फ कृष्ण पुत्र भगवान सिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी लोलडा लोहारगल पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनू को दिनांक 14.01.2021 पिपराली चौराहा सीकर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को दिनांक 14.01.2021 को गिरफतार किया गया और मुल्जिम से गहन पूछताछ जारी है।