बीकानेर hellobikaner.com पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि अस्पताल के आई वार्ड में उपचाराधीन लक्ष्मी देवी सोनी की हालत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को आईसीयू में शिफ्ट करने के लिए एम्बू बेग पर लिया गया। यह सामान्य प्रक्रिया है, जो गंभीर मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट करने से पहले अपनाई जाती है। अस्पताल द्वारा इस महिला के इलाज में पूर्ण सतर्कता बरती गई।
उन्होंने बताया कि गुर्दा रोग से ग्रस्त यह महिला बुधवार को डायलिसिस के लिए आई। जहां डायलिसिस के बाद वह कोलप्स हो गई। इसके बाद उसे मेडिसन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उसे बाइपेप पर लेना पड़ा। शुक्रवार को महिला की स्थिति बिगड़ने पर ट्यूब डाली गई।
ट्यूब डालकर इसे एम्बू बेग पर लिया गया। इसके बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इस दौरान एक मरीज के रिश्तेदारों द्वारा वेंटिलेटर पर नहीं लिए जाने संबंधी वीडियो वायरल किया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रोगों के मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट करने से पहले एम्बू बेग पर लेना पड़ता है। यह रूटीन प्रक्रिया है। वार्ड में वेंटिलेटर लाया जाना संभव नहीं होता, जबकि आईसीयू में शिफ्ट करने से पहले एम्बू बेग पर लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि संबंधित चिकित्सकों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाज के दौरान पूर्ण सतर्कता रखी गई।