Share

बीकानेर hellobikaner.in  जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रीति चन्द्रा के द्वारा बीकानेर शहर में हो रही लूट एवं नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड़ के लिये चलाये जा गये विशेष अभियान के अन्तर्गत अति. पुलिस अधीक्षक शहर शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया आईपीएस व वृताधिकारी वृत नगर सुभाष शर्मा आरपीएस के निकट सूपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेत्तृव में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए भागीरथ पुत्र भंवरलाल डूडी निवासी डूडीवाली लूणकरणसर हाल जालू जी की बाड़ी बीकानेर की गिरफ्तारी की व दो विधि से सघर्षरत किशोरगण को निरूद्ध किया गया। जिनसे अनुसंधान जारी है।

घटना विवरणः- दिनांक 12.02.2020 को चांदरतन पुत्र नरसीलाल सोनी जाति सोनी उम्र 42 साल निवासी पारीक चौक बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि मेरी सोने चांदी के जेवरात बनाने व बेचने की दुकान नरसीलाल ज्वैलर्स के नाम से सारण पट्रोल पंप के पास पीएनबी बैंक पुरानी गजनेर रोड पर स्थित है। आज रात्रि 8-22 पीएम पर अपनी दुकान मंगल (बंद कर) बैग मे अपनी दुकान के सोने के जैवर (गहने) लेकर घर जाने के लिए निकला था, सेटेलाईट हॉस्पीटल के पिछे गणेश मंदिर वाली रोड से नाले पर से होते हुए अपने घर जा रहा था।

वक्त करीब 8.35 बजे पीछे से मोटरसाईकिल पर तीन जने सवार होकर आये, पीछे से मेरी गर्दन पर जोर से मुक्का मारा मैं हडबडा गया फिर उन्ही मे से एक ने मेरी बाईक पर लात मारी उसके बाद मैं निचे गिर गया गिरने के बाद एक व्यक्ति जो उनके साथ था मेरा बैग जिसमे सोने के गहने थे लुट कर ले गया। मैंने जोर से आवाज लगाई तो मौहल्ले के लोग घरो से बाहर आ गये फिर वो लोग मेरा ज्वैलरी से भरा बैग लुट कर ले गये। मेरे बैग मे लगभग 700-800 ग्राम सोने के जेवरात थे जो मोटरसाईकिल पर आये तीनो अज्ञात व्यक्ति लुट कर ले गये। उक्त लूट की वारदा अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा करने की रिपोर्ट थाना नयाशहर में दर्ज होकर प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण पुनि. द्वारा किया जा रहा है। मुल्जिम भागीरथ को गिरफ्तार कर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर बीकानेर सुभाष शर्मा एवं थानाधिकारी थाना नयाशहर गोविन्दसिहं चारण द्वारा साथी मुल्जिम के बारे में एवं अन्य लूट की वारदातो के बारे मे गहनता से पूछताछ की जा रही है। एक और आरोपी इसी मामले में नामजद हो चुका है।

तरीका वारदातः- उक्त गैग राह चलते राहगिरो की रैकी कर अंधेरे एवं सुनसान स्थानो पर घेरकर मारपीट कर लूट की वारदात करते है तथा पिड़ीत को डरा धमकाकर नगदी, छीनते है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page