बीकानेर hellobikaner.in कोरोना संक्रमित लोगों के निधन के बाद उनके ससम्मान अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है।
राज्य सरकार के इसी आदेश की अनुपालना में नगर निगम आयुक्त एएच गौरी शुक्रवार को एक श्मशान घर पहुंचे और एक महिला के निधन के बाद उनके परिजनों से निगम द्वारा अंतिम संस्कार करवाए जाने का आग्रह किया, हालांकि परिवार के सदस्य सक्षम होने के कारण उन्होंने इस सेवा के उपयोग से मना कर दिया, लेकिन दुःख की इस घड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के पहुचकर परिजनों को सम्बल देने पर सरकार और निगम प्रशासन का आभार जताया।
गौरी ने बताया कि आईजीएनपी के एक सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता की बहिन का निधन कोरोना के कारण हो गया। इसके बाद गौरी के नेतृत्व में निगम की टीम आरसीपी कॉलोनी स्थित श्मशान घर पहुंची और सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई इस संवेदनशील सेवा की जानकारी दी। इस पर मृतका के परिजनों ने कहा कि वे सक्षम होने के कारण इसका लाभ नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने सरकार की इस पहल को मानवीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार की यह पहल सम्बल देने वाली है।