Share

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद महापौर और उपमहापौर के लिए बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा। चुनाव के बाद भाजपा ने निर्दलियों को साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा छु लिया। भाजपा में महापौर के लिए चल नामो में सबसे आगे सुशीला कंवर चल रहा है तो वही उपमहापौर में अरविन्द किशोर आचार्य व विनोद धवल पर का नाम चर्चा में है। ये नाम लगभग तय बताए जा रहे है लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर घोषणा होनी बाकी है।

भाजपा में महापौर की रेस में सुशीला कंवर के साथ सुनीता व्‍यास, सुमन छाजेड, लक्ष्‍मी कंवर हाडला, कमल कंवरसुधा आचार्य भी हैं। अब महपौर के लिए चुनाव ही यह तय कर पाएगा की जिन नामों पर पार्टी नेताओं ने मुहर लगाई है उन नामो से पार्षद सहमत है या नहीं।

महापौर के लिए 26 नवम्वर को चुनाव होंगे भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में 38 वार्ड जीते हैंजबकि अब तक पांच निर्दलीयों का समर्थन भी जुटा लिया है। इसके साथ ही समर्थकों की संख्‍या बढकर 43 तक पहुंच गई है।

बीकानेर निगम चुनाव परिणाम के बाद बहुमत के काफी दूर कांग्रेस ने भी अपने महपौर के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है।  कांग्रेस की और से महापौर चुनाव के लिए अंजना खत्री का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page