हैलो बीकानेर। सिटी डिस्पेंसरी नंबर एक (अणचाबाई होस्पीटल) की राजस्थान मेडिकेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों की गुरूवार को हुई बैठक में चिकित्सीय सुविधाओं में सुधार के साथ विस्तार के मुद्दों पर मंथन किया गया। डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ.अबरार पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोसायटी के सदस्यों ने चिकित्सा सुविधाओं के लिये अपने सुझाव दिये। बैठक में डॉक्टर अबरार पंवार ने बताया कि शहर की इस महत्वपूर्ण डिस्पेंसरी में रोगियों का दबाव लगातार बढता जा रहा है और चिकित्सीय संसाधनों का अभाव होने के कारण रोगियों को राहत नहीं मिल पाती। इस पर सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि डिस्पेंसरी में चिकित्सीय संसाधन मुहैया कराने के लिये भामाशाहों को प्रेरित किया जायेगा। बैठक में सोसायटी के सदस्य पत्रकार भवानी शंकर जोशी,भाजपा नेता विजय मोहन जोशी,एडवोकेट संजय रामावत,डॉ.मुकेश जनागल तथा डॉ.रेणू माथुर ने अपनी अपने सुझाव दिये एवं चिकित्सी सुविधा के लिये नये प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।