उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

Share

बीकानेर hellobikaner.in  डॉ तनवीर मालावत अस्पताल बीकानेर में आज कोरोना का चिरंजीवी योजना से इलाज का शुभारम्भ राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा आज किया गया।

 

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस महती योजना पर प्रकाश डाला तथा सभी से इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सन्देश को वहाँ बैठे सभी लोगों तक पहुँचाया कि चाहे राजस्थान सरकार का सारा बजट खर्च हो जाए, राजस्थान के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कोरोना में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए सारे कदमों को भी विस्तार से बताया।

 

 

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछी तथा उन्हें सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की।

 

स्वागत भाषण में अस्पताल के निदेशक व वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मालावत ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए उनको आश्वस्त किया कि अस्पताल इस आपदा की घडी में सरकार को हर संभव सहयोग करेगी तथा कोरोना महामारी के इलाज से लेकर टीकाकरण तक सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेगी तथा आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने देगी।

 

रेडक्रॉस सोसाइटी के विजय खत्री द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम में बीकानेर के प्रबद्धजनो सलीम सोढा आदि ने भी भाग लिया।

 

साथ ही अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र पूनिया, कोरोना कोरोना टीम के डॉ डेनिस पीयर्स, डॉ सुभाष चंद्र,डॉ विजय शांति बांठिया, डॉ हेमंत व्यास व अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अनीस मालावत ने भी शिरकत की।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page