Share

संवेदना स्पंदन आम आदमी तक पहुँचाना साहित्यकार का दायित्व है : डाॅ. मेघना शर्मा
हैलो बीकानेर । दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी रतनगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले रामगोपाल गिरधारीलाल सर्राफ साहित्य अलंकरण के अंतर्गत बीकानेर की कवयित्री-कथाकार व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा को रविवार को संस्था के 31वें वार्षिकोत्सव में शिवबाडी मंदिर के अधिष्ठाता संवित सोमगिरि जी महाराज की अध्यक्षता और देवस्थान विभाग मंत्री श्री राजकुमार रिणवां के  मुख्य आतिथ्य में शाॅल श्रीफल,  अभिनन्दन पत्र,  स्मृति चिह्न और 5100/- रू की नगद राशि प्रदान की गई । रामगोपाल गिरधारीलाल सराफ साहित्य अलंकरण प्राप्त होने के पश्चात डाॅ मेघना ने कहा कि साहित्य चेतना उत्पन्न करता है जोकि व्यक्ति को जन जन की संवेदना से जोडता है और वो न सिर्फ अभिव्यक्ति  मौलिक बनाता है बल्कि  उसे कालजयी भी बनाता चला जाता है।इस प्रकार संवेदना व स्पंदन आम आदमी तक पहुँचाना एक साहित्यकार का धर्म है  दायित्व है ।

कार्यक्रम अध्यक्ष संवित सोमगिरि महाराज ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते की परिकल्पना से लेकर यज्ञचक्र में चल रहे सौरमंडल तक कई विषयों को समेट अपने उद्बोधन को विस्तार दिया । मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवां ने संस्कृति व मातृभाषा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जडों से जुड़े रहने पर बल दिया । स्वागत भाषण अहमदाबाद के उमा देवी सराफ परिवार के विवेक सराफ ने दिया और चीन के उत्पादों के बहिष्कार का पुरज़ोर आह्वान किया । इसी मंच से समाज सेवा के लिए मंत्री राजकुमार रिणवां व शिक्षा के क्षेत्र में शहर के विद्यालयों के सौ प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया । समारोह का संयोजन राकेश गहलोत ने किया। विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने भी मंच से संबोधित किया व महिला शिक्षा की पैरवी की। इसी समारोह में रतनगढ़ की अग्रवाल समिति द्वारा भी डाॅ. मेघना को साहित्य साधना हेतु शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page