हैलो बीकानेर । बीकानेर शहर के उपमहापौर अशोक आचार्य ने बीकानेर जोन के पुलिस महानिरीक्षक को खत लिखकर अवगत कराया कि बीकानेर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में उस्ता बारी, बेणीसर बारी, शीतला गेट के बाहर बजरंग कॉलोनी, दशनाम गोस्वामी मौहल्ला, धरणीधर महादेव मंदिर क्षेत्र, जनता प्याऊ, छोटा राणीसर बास, नायकान मौहल्ला, श्रीरामसर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में पिछले वर्षो में आबादी का सघन विस्तार हुआ है। इन क्षेत्रों में कई सरकारी व निजी विद्यालय, कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, पौराणिक स्थल, प्राचीन तालाब आदि है।
इस कारण से इन क्षेत्रों में हर समय यातायात और भीड-भाड की स्थिति रहती है। आबादी बढऩे से इन क्षेत्रों मं आपराधिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही है। अत: उक्त क्षेत्रों के निवासियों को अपने ओर अपने परिवार की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस होने लगी है। स्थायी पुलिस चौकी के अभाव में असामाजिक तत्वों और भू-माफियाओं के हौसले बुलन्द हो रहे है। इन असामाजिक गतिविधियों से यहां के बच्चों की मानसिकता पर भी बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। उपमहापौर ने बताया कि इस संबंध में 07.06.2017 को भी अवगत करवया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस संबंध में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर को लिखित में अगवत कराया है कि इस संबंध में आवश्यकता कार्यवाही जल्द ही करवायी जाए।