Share

बीकानेर hellobikaner.com सुजानदेसर में गंदे पानी ने जीना मुहाल कर रखा है प्रशासन इस पर कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है। कृष्णा पैलेस के पीछे वाली रोड जो चौपड़ा बाड़ी को जोड़ती है।

वहां पर किसी ने सैकड़ों ट्रक मिट्टी डलवा कर के अपनी जमीन को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं उसी के चलते पानी का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। उसके कारण लोगों के घरों में पानी चला गया है कई बार यहां पर बीकानेर के जो कलेक्टर रहे हैं वह देख कर चले गए मेयर भी देख कर गए हैं मंत्री बी.डी कल्ला ने भी पिछले साल अवलोकन किया है।

उसके बावजूद समस्या जस की तस है आज हम लोगों ने मोहल्ले वासियों से बात की और वहां के हालात जाने तो बहुत ही दुख भरे थे लोग घर में रह नहीं सकते इस बार बारिश कम हुई। अगर एक भी बारिश ठीक ढंग से आ जाती तो सैकड़ों मकान जलमग्न हो जाते।

 

बिना बारिश के करीब 20 से 50 मकानों के अंदर पानी भरा हुआ है और कुछ लोग घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं प्रशासन ने इस पर शीघ्रता से कोई कार्य नहीं किया तो निश्चित ही धरना लगाना पड़ेगा प्रदर्शन करना पड़ेगा। हैलो बीकानेर को यह जानकारी भागीरथ नंदिनी संस्था अध्यक्ष मिलन गहलोत ने दी।

 

केन्द्रीय कोरोना दल पहुंचा बीकानेर, स्थिति की ली जानकारी

बीकानेर : दिनदहाड़े उड़ा ले गया मोटर साइकिल, वारदात हुई CCTV में कैद, देखें वीडियो

बीकानेर : धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा, धार्मिक स्थलों पर करवाएंगे कोरोना एडवाइजरी की पालना

बीकानेर में कोरोना : पहली रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 के पार

About The Author

Share

You cannot copy content of this page