hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikner.com श्री करणी कोविड मुक्ति यज्ञ एवं तुलसी पौध व मास्क वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीनासर, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, मुरली मनोहर मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। भगवती श्री करणी जी की बीकानेर पर असीम कृपा रही है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री करणी के 633वें जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री जन जागरूकता अभियान के तहत करणी माता एवं भगवान मुरली मनोहर से इस महामारी मुक्ति के लिए बीकानेर और विश्व कल्याण की कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ करते हुए कहा कि करणी माता का जीवन पर्यावरण एवं बीकानेर की स्थापना के लिए सदैव रहा है।

करणी माता एवं आचार्य तुलसी की कृपा सभी पर बनी रहे और सभी निरोग और प्रसन्न रहे ऐसी कामना के लिए तुलसी पौधों का वितरण कार्यक्रम रखा गया है जो एक नवाचार है और स्वास्थ्य के प्रति सुसंदेश भी है। कार्यक्रम में प्रधान यज्ञाचार्य महेन्द्र व्यास ने कहा कि तुलसी के बहाने घरों में सुसंस्कार की स्थापना और स्वास्थ्य का महत्व पता चलेगा तथा कोविड काल में तुलसी रामबाण है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लोक डाउन में तैयार की गई तुलसियां सभी के लिए उदाहरण बनेगी।

बीकानेर पुलिस ने किया फायरिंग कांड का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुनील बोड़ा ने विद्यालय के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास बालकों में नवीन उत्साह का संचार करेंगे। अभिभावकों का निराशापन दूर होगा तथा समाज में तुलसी और मास्क की अनिवार्यता का पालना अभिभावकगण एवं नागरिक गण कर पाएंगे। बोड़ा ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन और व्यवहारगत परिवर्तन बालकों से और मातृ शक्ति से ही संभव है। मातृ शक्ति मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें।

बीकानेर के दो चित्रकारों की कृतियां इटली की कला प्रदर्शनी में चयनित

इस अवसर पर कोविड एडवाइजरी का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में पार्षद हरिओम कड़ेला ने वार्ड में किए जा रहे कार्यों का सराहा। कार्यक्रम का संचालन पवन पंचारिया ने किया तथा प्रधानाध्यापक रामेश्वरलाल सारण ने सभी आगंतुकों का आभार अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में सुषमा कड़ेला, मीनाक्षी पारीक, प्रवीण भदौरिया, विपीन गौड़, दीपक रंगा, ललित कुमार, महेश रंगा आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page