जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता

जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता

Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने रविवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के तीन कर्फ्यू प्रभावित पुलिस थाना इलाकों का भ्रमण कर, निषेधाज्ञा की पालना का जायजा लिया।

जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रे (सिटी) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार सहित कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के साथ कर्फ्यू प्रभावित एरिया का निरीक्षण किया। मेहता ने सार्दुल सर्किल, कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाउजी रोड, तेलीवाला, मोहता चौक, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, पारीक चौक, मुख्यडाक घर, फड़ बाजार सहित शहर के अन्दुरनी भाग की तंग गलियों में निषेधाज्ञा की पालना का मौके पर जायजा लिया। इस दरमियान दाऊजी रोड स्थित दूध विक्रता की दूकान पर दो दिन से मेहता द्वारा की जा रही अपील का असर दिखाई दिया। इस दूध विक्रता की दूकान पर आमजन दूध खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए। जिला कलक्टर ने यहां रूककर आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरत के सामान की खदीददारी के वक्त ऐसे ही सामाजिक दूरी का परिचय देते रहे तो हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

आमजन अपने दायित्व को समझे-जिला मजिस्ट्रेट ने इस दौरान अपील की है कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सावेचत है, लेकिन आप सभी का भी दायित्व है कि कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की स्वयं पालना करते हुए दूसरों को भी इसके लिए समझाईश करें। उन्होंने कहा कि शहर की तंग गलियों में पुलिस का पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में सतर्क रहना है और घर से बेवज़ह बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकले की एकमात्र वजह जरूरी चीजों की खरीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना अधिक हम सभी नियमों का पालन करेंगे, उतनी कम मौतें होंगी और उतनी ही जल्दी जनजीवन सामान्य हो सकेगा।

पुलिस बाइकर्स लगातार भ्रमण कर रखे नजर-जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने  कहा कि  शहर में जहां निषेधाज्ञा लगी हुई है तथा शेष भाग जहां अलग-अलग टुकड़ों में भी निषेधाज्ञा क्षेत्र लगी है, इसके अतिरिक्त जो भी निषेधाज्ञा का क्षेत्र है वहां पुलिस बाइकर्स लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखें  और यह सुनिश्चित करें कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों से कोरोना पाॅजिटिव के अधिक रोगी आ रहे हैं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्सरसाइज करते हुए निषेधाज्ञा का एरिया बढ़ाए।

कलस्टर के रूप में निषेधाज्ञा लगाए-जिला मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि शनिवार और रविवार को जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव रोगी आए हैं, उन स्थानों में अलग-अलग गलियों में कर्फ्यू लगाया है। इन सभी का माइक्रो स्तर पर निरीक्षण कर, यह ज्यादा बेहतर रहेगा कि उस संपूर्ण एरिया में ही निषेधाज्ञा लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से बलिया लगाकर निषेधाज्ञा लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मंशा यही है कि अधिक रोगी जिस एरिया में मिले है, उसके आसपास का एरिया भी निषेधाज्ञा क्षेत्र में शामिल हो जाए। इससे लोगों का स्वास्थ्य जल्द बेहतर हो सकेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page