बीकानेर hellobikaner.com लॉकडाउन के इस पीरियड में बाफना स्कूल के बच्चे अपने क्रिएटिविटी और टैलेंट पर भी काम कर रहे हैं और उस टैलेंट को एक्सपोज करने के लिए टेक्नोलॉजी का भी शानदार उपयोग कर रहे हैं।
शाला सीईओ डॉक्टर पी एस वोहरा ने बताया कि शाला की कक्षा 6 का विद्यार्थी दिव्यांशु जोशी जो बहुत अच्छी पेंटिंग करता है। उसने इस लॉक डाउन पीरियड का सदुपयोग करते हुए अपनी पेंटिंग्स का एक एल्बम बनाया ।उस पेंटिंग्स एल्बम को टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक्सपोज किया।
इसके लिए लिए उसने अपना यूट्यूब का चैनल बनाया और उसमेंअपनी पेंटिंग्स एल्बम को अभिव्यक्त किया तथा बहुत ही कम समय में उसका यह चैनल लोकप्रिय हो गया। उसके इस टैलेंट को शानदार व्यूज मिल रहे हैं। छात्र के यूट्यूब चैनल का लिंक https://YouTube.be/-Th73yZbD4Q
है।
उन्होंने आगे बताया कि क्लास 6 का यह विद्यार्थी नई प्रकार की क्रिएटिविटी कर रहा है तथाअपने टैलेंट को भी निखार रहा है वह भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके जो कि वास्तव में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस लॉक डाउन पीरियड में जहां विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं वही उन्हें ऐसी क्रिएटिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए।