
Bikaner Corona Case Update

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया की आज की पहली रिपोर्ट में 108 नए मरीज सामने आए है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के बारे में कहा ….
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के आपात निदेशक माइकल रयान के अनुसार कोरोना वायरस आने के बाद अब तक के आंकड़े काफी भयावह हैं। करीब दस लाख लोगों की मृत्यु इस महामारी के कारण हो चुकी है। इसे हम लोगों को नियंत्रण में करने की आवश्यकता है ताकि दुनिया में 20 लाख तक आंकड़े न पहुंच सके।
WHO ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़ रहे है। इसे रोकने के उपाय नहीं किए गए तो हालात और बुरे भी हो सकते हैं। यदि संक्रमण को रोकने के प्रयास नहीं किए गए तो वैश्विक मृत्युदर दोगुनी हो सकती है। अमरीका में अब तक 70 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं।