विकट दौर में सेवा कार्य करना सभी की जिम्मेदारी : वसुंधरा राजे
बीकानेर abhayindia.com नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने फोन पर वार्ता कर बीकानेर में कोरोना सम्बन्धी फीडबैक लिया। पूर्व सीएम राजे ने वार्ता के दौरान कहा कि विकट दौर में हम सबकी जिम्मेदारी है कि जितना संभव हो सेवा कार्य किए जाएं।
राजे ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन के चलते जरुरतमंदों को सूखा राशन पहुंचाया जाए और स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण, मास्क आदि भी वितरित कर लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। वार्ता के दौरान बीकानेर का फीड बैक देते हुए पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि बीकानेर में कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।
ऑक्सीजन बैंक, कोविड मरीजों को भोजन के 600-650 पैकेट, मास्क, सेनेटाइजर तथा विभिन्न स्थानों पर सेनेटाइज छिड़काव आदि कर संक्रमण से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि फिलहाल नहरबंदी के चलते पानी की किल्लत को देखते हुए जरुरतमंद क्षेत्रों में पानी के 10 टैंकर द्वारा 50 से 55 फेरों में सप्लाई दी जा रही है।