हैलो बीकानेर। आज दिनांक 19 सितम्बर 2017 को जस्सोलाई व्यास पार्क में एक आरक्षण के मुद्दे पर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बीकानेर शहर के युवाओं द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज सवर्ण जाती के लोग आरक्षण के कारण पिछड़ गए है इस कारण जातिगत आरक्षण का विरोध किया गया तथा सरकार से यह मांग की जायेगी की वह जातिगत आरक्षण को हटाकर आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू किया जाये और बीकानेर शहर के तमाम सवर्ण नेताओ से संपर्क साधा जायेगा जिसे आने वाले समय में सवर्ण जाती अपने आप को ठगा हुआ महसूस ना करे ।।
सभा में के. लाल व्यास, मनीष ओझा, शिवदत्त ओझा, रवि कलवाणी,महानंद व्यास, नीलकमल हर्ष, हनुमान सिंह भाटी, रवि छंगाणी, अंकित पुरोहित, अमित ओझा, मुकेश सारस्वत, कमल सिंह तथा आदि युवाओ ने अपने विचार व्यक्त किये ।