हैलो बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योगपीठ की ओर से स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रघुनाथसर कंुआ स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में योग पर व्याख्यान के साथ ही पतंजलि उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें अधिक संख्या में विद्यार्थियों, माताओं-बहनों के साथ ही वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि योग से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है एवं युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।
योग गुरू शर्मा ने कहा कि चरित्रवान व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जा सकता है साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों से स्वदेशी अपनाओं देश बचाओं के नारे लगाते हुए चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया। इसी क्रम में शाला प्रधानाचार्य श्री घनश्याम व्यास ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. अमित पुरोहित के साथ ही शाला के शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर दीपक शर्मा ने बच्चों को स्वदेशी एवं स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।