रांका के सामने कलाकारों ने रखी सस्ती दर आवासीय भूखण्ड देने की अपनी मांग
हैलो बीकानेर,अख्तर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच बीकानेर जिले के तत्वधान में पार्श्व गायक मो. रफीक साहब की 37वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को अलख सागर रोड स्थित हरी भवन पैलेस होटल में बीकानेर के जाने -माने लोकप्रिय भजन गायक कलाकारों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित होने वालें कलाकारों में सावरलाल रंगा, रफीक सागर, मुनीर भाई, नवदीप बीकानेरी, शंकर व्यास, मुन्ना सरकार, राजाराम टांक, किशन सोलंकी, रामजी सोलंकी सहित दर्जन भर कलाकारों का स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका से बीकानेर शहर में कलाकारों को रिहायती दरों पर आवासीय भूखण्ड देने की अपनी मांग रखी ।
महावीर रांका ने कलाकारों को विश्वास दिलाया की आपकी बात राज्य सरकार तक पहुचायी जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भा.ज.पा. नन्दकिशोर सोंलकी ने कलाकारों की बात का सम्मान करते हुए सरकार से जल्द इनकों रिहायती दरों में भूखण्ड दिलानें की सिफारिश करने की बात कही। इसी प्रोग्राम में विशिष्ठ अतिथि प्रथम नागरिक बीकानेर के महापौर नारायण चौपड़ा ने वकीलों के लिये अलग से कॉलोनी की मांग नगर विकास न्यास अध्यक्ष के सामने रखी।
कलाकारों की कॉलोनी की सिफारिश भाजपा नेता अभिनेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने भी की।
इस कार्यक्रम में भाजपा शहर उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल पाहुजा , पन्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की प्रदेश प्रवक्ता शांति देवी चौहान ने भी मौहम्मद रफी को अपने उद्बोधन में याद किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहुजा ने भी आगंन्तुक अतिथिगणों का स्वागत किया।
मंच का संचालन एम. रफीक कादरी व मीडिया प्रभारी बालकिशन सोलंकी ने किया।
बीकानेर दीनदयाल मंच के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने सम्मान समारोह में कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य जनो का अपनी ओर से आभार प्रकट किया। फोटो: राजेश छंगाणी