hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com कोविड संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर यदि किसी दुकान में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक मिले तो दुकान को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस सम्बंध में एरिया मजिस्ट्रेट को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि त्यौहारों क दौरान बाजार में भीड़ अधिक होने की संभावना के मद्देनजर बड़ी दुकानों, माॅल आदि में औचक निरीक्षण करें और कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। मेहता ने कहा कि एरिया मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और सम्बंधित थानाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए कार्यवाही करें। मिठाई आदि दुकानों पर अधिक भीड़ हो तो समन्वित कार्यवाही करें। एरिया मजिस्ट्रेट आने वाले दिनों में अधिक सतर्क रहते हुए कार्य करें। मेहता ने कहा कि आवश्यकता हो तो समस्या से अवगत करवाएं जिस आधार पर कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नजदीकी से व्यवस्थाएं देखें कि भीड़ अधिक ना हो जिससे संक्रमण ना फैले। सभी दुकानों पर आवश्यक रूप से मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। दुकानों में सेनेटाइजर भी रखे जाएं। कोरोना रोकथाम एडवाइजरी के पोस्टर चस्पा करें।

v

About The Author

Share

You cannot copy content of this page