बीकानेर hellobikaner.com जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने मोबाइल में यह भी देखें कि अगर कोरोना को लेकर किसी तरह की गलत जानकारी अथवा कोई भ्रामक समाचार सोशल मीडिया पर प्रसारित होता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध भी एपिडेमिक एक्ट में एफ आई आर दर्ज की जाए।
उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे तथ्यों के बगैर वेरिफिकेशन के सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो अथवा समाचार प्रसारित न करें जो सत्यता से परे हो। अगर फैक्ट वेरिफिकेशन के बगैर किसी ने कोई समाचार या वीडियो डाला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सभी लोग जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।