बीकानेर hellobikaner.in कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को 123 सत्रों का आयोजन कर कोविड टीकाकरण होगा। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल , लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, जेल डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी 6 अस्पतालों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी तिलक नगर, बीछवाल, यूपीएससी नंबर 4 व सीएचसी लूणकरणसर पर कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर व कुछ राज्यों में कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी जैसे प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण ही एक बड़ा उपाय है जिससे कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सफलता हासिल होगी।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एमसीएचएन डे के चलते केवल 7 केंद्रों पर ही कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल, मिलिट्री हॉस्पिटल व 2 प्राइवेट अस्पताल में कुल 353 को पहली डोज जबकि 85 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई। 249 बुजुर्गों ने जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटीज वाले व्यक्तियों में कुल 87 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। कोविशील्ड वैक्सीन की 43 वायल उपयोग में ली गई।
देवरानी-जेठानी पहुंची टीका लगवाने
जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है लोग कोविड टीकाकरण को सहजता के साथ अपना रहे हैं। यही नही शहरी व ग्रामीण महिलाओं में पहले टीका लगवा कर सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करने की भी होड़ लगी है। शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर ऐसे ही दो महिलाएं जो रिश्ते में देवरानी जेठानी है, पहुंची और कोविड वैक्सीन लगवाई। अलका गुप्ता व निधि गुप्ता ने हाथों-हाथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी ताकि उन्हें देखकर मोहल्ले की सभी महिलाएं व रिश्तेदार टीके लगवाने जल्द से जल्द पहुंचे।