बीकानेर hellobikaner.com अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के कार्मिकों को वेतन संबंधी समस्या के निराकरण के लिए आज महाविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआl पिछले 7 माह से वेतन ना मिल पाने के कारण कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्हें यह कठिन फैसला लेना पड़ा l काफी समय से तकनीकी शिक्षा विभाग से आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआl
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए बताया यदि सरकार ने वेतन संबंधी समस्या का निराकरण शीघ्र ही नहीं किया तो यह धरना उग्र आंदोलन का रूप लेगा इसमें सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य ठप कर दिए जाएंगे l वेतन न मिल पाने से परेशान कार्मिकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है उस पर बच्चों की फीस, मकान की किस्तें/ मकान का किराया दे पाना कठिन हो रहा हैl घर की दैनिक जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा हैl
अगले माह दिवाली का त्यौहार भी है ऐसे में सभी कार्मिक काली दिवाली मनाने को मजबूर हो रहे हैं l अतः राजस्थान की
संवेदनशील सरकार से निवेदन है कि वह अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की वेतन संबंधी समस्या का अति शीघ्र समाधान करेंl रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया कि वेतन ना मिलने पर सभी व्याख्याता प्रशासनिक कार्यों से इस्तीफे देंगे तथा कक्षाओं का बहिष्कार करेंगेl