बीकानेर hellobikaner.in सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी नेबताया की 16,17 और 22 सितम्बर को आयोजित अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान की सीबीटी परीक्षा में घोषित रिजल्ट के आधार पर संस्थान से नोखा मूल के जयप्रकाश बेनीवाल ने संपूर्ण भारत में 26वीं रैंक प्राप्त की है।
इनके पिता मांगीलाल खेती का कार्य करते हैं और माता दुर्गा देवी गृहणी हैं। रिषिका ने सम्पूर्ण भारत में 109वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता सुरेन्द्र कुमार हैडकांस्टेबल व माता कमलेश गृहणी हैं।
इसी प्रकार अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों में तारानगर के विवके गोदारा ने 164 रैंक, गुंजन पँवार ने 328, रासीसर के रमेश चौधरी ने 363, अनूपगढ़ की श्रुति सेतिया ने 531 और महेश गोदारा ने 790 रैंक प्राप्त की हैं। आप सभी को विदित रहे यूजीलेवल की इस परीक्षा में लगभग दो लाख विधार्थियों ने ये परीक्षा दी थी। इन टोपर्स में अधिकांश बच्चे मेडिकल के नीट में भी उच्च रैंक के साथ चयनित हो चुके हैं।