बीकानेर hellobikaner.in नत्थूसर गेट स्थित गोकुल सर्किल के पास ‘के.एम. प्लस द सैलून’ का गुरूवार को उद्घाटन हुआ। ‘के.एम. प्लस द सैलून’ के संचालक कमल मारू ने बताया कि समाजसेवी राजेश चूरा, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र व्यास (ममू महाराज), पूर्व पार्षद राजकुमारी मारू, अशोक कुमार मारू, सीमा देवी मारू की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ। पं. किशोर किराडु बीकानेर से बाहर होने की वजह से सैलून का ऑनलाइन शुभारंभ कर आर्शीवाद प्रदान किया।
मारू ने बताया कि इस सैलून में हेयर कटिंग, फेशियल, थे्रडिंग, सेविंग व मसाज आदि कार्य वातानुकूलित आधुनिक उपकरणों से अनुभवी स्टाफ द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान शान्ती देवी मारू, सोनीया, मोनीया, अखिल, राजाराम-कोमल, बबलु, यश मारू, ओमजी, डब्लूजी, डीके (देवेन्द्र), कान्ह जी सेठ, संगीता, राजकुमार, कौशल्या, कमल व मारू समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।