हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर कबड्डी टीम ने जीता कांस्य पदक सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दिनांक 07/12/24 से 10/12/24 तक सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की बालक टीम ने कांस्य पदक जीता।
टीम के बीकानेर पहुँचने पर जिला कबड्डी संघ बीकानेर की तरफ से स्वागत किया गया पदक विजेता बालक टीम के स्वागत करने के लिए महिला मंडल स्कूल के निदेशक गजेंद्रसिंह जी राठौड़ जिला कबड्डी संघ बीकानेर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार व्यास , उपाध्यक्ष सुरेश व्यास, उपाध्यक्ष भैरुरत्न ओझा, जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन राजेंद्र सिंह राठौड़, संघ के सरंक्षक मकबूल हुसैन सोढा, अंतराष्ट्रीय पेरा एथलीट देवेंद्र गेहलोत, भागीरथ गोदारा , सीताराम सियाग, डॉ.मनफूल सिद्ध, कबड्डी कोच डॉ.राम प्रकाश सांगवा, केवलचन्द मिरोज, कबड्डी खेल प्रेमियों ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों के बीकानेर पहुँचने पर स्वागत किया गया। बीकानेर जिले की टीम के साथ कोच रेखाराम भाम्भू व मनोज आर्य थे।