बीकानेर hellobikaner.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने रविवार को सर्किट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की।
उन्होंने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय तथा प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। उन्होंने मांगों को नजर अंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई तथा इन समस्याओं का समाधान आगामी दस दिनों में नहीं होने की स्थिति में विश्वविद्यालय के विरूद्ध गांधी पार्क में लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह करने की चेतावनी दी।
किराडू ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में वर्षों से संविदा पर सेवाएं दे रहे कार्मिकों की समस्याओं को लेकर अलग-अलग स्तर पर लिखित एवं मौखिक आग्रह किया जा चुका है, लेकिन इस पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने अशैक्षणिक कर्मचारियों के पारिश्रमिक में पीएफ राशि का हिस्सा नियमानुसार दोनों तरफ से काटने, इंजीनियरिंग काॅलेज के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले कई महीनों का बकाया भुगतान दिलाने, यूसीइटी में प्रतिवर्ष होने वाली वेतन वृद्धि को नियमानुसार बढ़ाने, भाजपा राज में इंजीनियरिंग काॅलेज से निकाले गए 150 कार्मिकों को पुनः नियोजित करने सहित विभिन्न मांगों पर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की।
किराडू ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग से मोबाइल पर वार्ता की। डाॅ. गर्ग ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्षद जावेद पड़िहार, शिवशंकर बिस्सा, मनोज जनागल, अब्दुल वाहिद, ताहिर हुसैन, सरताज आदि साथ रहे।