Share

बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन के कोटगेट रेलवे फाटक को पार कर रहे दम्पति मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिसकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार शहर के हरिश कुमार अपनी पत्नी के साथ स्कूटी को ट्रेक से पार करना चाहते थे, इस दौरान टे्रन उसी ट्रेक पर आ गई। ट्रेन को देख कर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब तक ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी थी। समय रहते हुए हरिश कुमार स्कूटी छोड़कर ट्रेक से किनारे हो गए। फोटो राजेश छंगाणी
dsc_0578

dsc_0581

dsc_0590
स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ। अगर हरिश कुमार अपनी स्कूटी को नहीं छोड़ते तो हादसा हो सकता था। काफी देर तक ट्रेन रूकी रही। कोटगेट रेलवे फाटक पर स्कूटी ट्रेन की चपेट में आने से काफी देर तक ट्रेन रूकी रही। जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर रेलवे स्टेशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page