हैलो बीकानेर । शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने शहर में सड़क,नाली निर्माण करवाने और सीवर लाइन से वंचित क्षेत्र में सीवरेज से जोड़ने की मांग राज्य के स्वायत शासन मंत्री को पत्र लिखकर की है।
सुनीता गौड़ ने कहा कि पंचशती सर्किल से लेकर,जयनारयण व्यास काॅलोनी तक की रोड़ पूर्णतः नष्ट हो चुकी है। खतुरिया काॅलोनी का इलाका सड़क,नाली,सीवरेज सिस्टम तथा रोड लाइट को तरस रहा है। जबकि इस क्षेत्र में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुरराम मेघवाल और संसदीय सचिव डाॅ.विश्वनाथ मेघवाल के आवास है। उन्होंने कहा कि इतने प्रभावशाली राजनेताओं का एरिया विकास से वंचित है,तो सामान्य व्यक्ति को जनसुविधाएं मिलना मुश्किल लग रहा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि इस बाबत प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं किया गया हो। उन्होंने कहा कि कलक्टर की जनसुनवाई तथा सम्पर्क पोर्टल पर समस्याएं दर्ज करवाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
शहर महिला अध्यक्ष ने पूगल रोड से पुलिस लाइन तक सड़क निर्माण तथा बरसाती पानी की निकासी करवाने, ब्रांदराबास से बंगाली मंदिर तक की सड़क का निर्माण करवाने,सांगलपुरा में सीवर लाइन डालने, कोठारी अस्पताल,मेडिकल काॅलेज और तुलसी सर्किल,बंगाली मंदिर,गिनाणी तथा त्यागी वाटिका क्षेत्र में चैक हुई सीवरेज लाइन की व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने हेतनगर,विराटनगर,रापुराबस्ती ,चैधरी काॅलोनी,पटेल नगर, सुभाषपुरा,रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व नालियों के निर्माण करवाने की मांग की है। उन्होंने शहर में उजड़े हुए पार्कों पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि न्यास के लगभग पार्कों में अतिक्रमण हो रखे है तथा इनमें प्रकाश की व्यवस्था भी माकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि जे.एन.वी.कोलोनी के सैक्टर 6 के ब्लाॅक ए,बी,सी व डी की सड़कें पूर्णतः टूट चुकी है,इनका का पुनः निर्माण करवाया जाए।
गौड़ ने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर,उक्त क्षेत्र में विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाए,अन्यथा महिला कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस ने समय रहते संबंधित विभागों को शहर की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखे,लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। आज शहर के हालात बद से बदत्तर हो गए।