हैलो बीकानेर। आईपीएल की तर्ज पर हो रहे देश के दूसरे बड़े टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) सीजन-२ के चौथे दिन पहला मैच जयपुर पिंकसिटी रॉयल्स व चितौड चेतक के बीच हुआ, जिसमें जयपुर 71 रन से जीता। हैलो बीकानेर की मधुर खत्री से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार दूसरा मैच अजमेर मेरू वॉरियर्स व जोधपुर जोधाना रॉयल्स के बीच हुआ, जिसमें जोधपुर जोधाना रॉयल्स 62 रन से जी जीता। चौथे दिन अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर काइल मिल्स व जस्टिन कैम्प व बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात ने खिलाडिय़ों को मार्गशन किया व हौसला बढ़ाया। समापन पर आरसीएल चेयरमैन अमीन पठान के साथ सर्वोदय स्कूल के चेयरमैन ए जी मिर्जा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार माथुर तािा बॉलीवुड हस्तियों ने मैन ऑफद मैच के पुरस्कार दिए। हैलो बीकानेर की मधुर खत्री से फोन पर हुई वार्ता ।
बीकानेर के मधुर खत्री जोधुपर जोधाना रॉयल्स से खेल रहे है
हैलो बीकानेर मधुर खत्री ने अपनी बल्लेबाजी से जोधपुर जोधाना रॉयल्स के लिए 39 बॉल में 66 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिससे जोधपुर अजमेर मैरू वॉरियर्स को हरा पायी। पिछली बार मैन ऑफद सिरीज रह चुके हे मधुर खत्री। बीकानेर रेलवे के कर्मचारी है मधुर खत्री।
बीकानेर के सैफ अली खान व गौरव खत्री जयपुर पिंकसिटी रॉयल से खेल रहे है
सैन अली खान ने जयपुर पिंकसिटी रॉयल से खेलते हुए गेंदबाजी में चितौड चेतक के महत्वपूण तीन विकेट लिए वही गौरव खत्री ने महत्वपूर्ण ४५ बनाकर गेंदबाजी में २ विकेट भी लिए।