बीकानेर hellobikaner.com आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गांधी पार्क में आयोजित समारोह में महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित द्वारा 21 वरिष्ठ महिला सफाई कर्मियों का शॉल ओढाकर एवं सम्मान पत्र तथा मिठाई देकर सम्मान किया गया। ये महिलायें पिछले काफी वर्षों से नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं और बीकानेर शहर को स्वच्छ बनाने में इन महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
सभी सफाई कर्मियों एवं वाल्मीकि समाज की विगत समय से नगर निगम के दुसरे पार्क में डॉ. भीमराव जी आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की जा रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए महापौर ने आज जल्द से जल्द बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। साथ ही वाल्मीकि जयंती पर सभी सफाईकर्मियों को मेडीक्लेम पालिसी के रूप में एक और सौगात दिए जाने की भी घोषणा की गयी।
वाल्मीकि समाज द्वारा भी महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित का सम्मान किया गया। समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चुनडी ओढाकर एवं मोमेंटो देकर सफाईकर्मियों एवं वाल्मीकि समाज के हित में किये गए कार्यों के लिए महापौर का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर सफाईकर्मियों द्वारा उपमहापौर राजेंद्र पंवार तथा आयुक्त पंकज शर्मा का भी साफ पहनाकर एवं मोमेंटो देकर समान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रदीप उपाध्याय , सुमन छाजेड, भंवर लाल साहू , पुनीत शर्मा, पारस मारू, अनूप गहलोत, सुभाष स्वामी, हिमांशु शर्मा सहित पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी , स्वच्छता निरीक्षक , जमादार एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।