बीकानेर hellobikaner.com ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने रविवार को अमरेश्वर महादेव हर्षोंलाव के आश्रय स्थल परिसर में बनी इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और यहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर, भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
डाॅ.कल्ला ने आज बने भोजन के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर, इंदिरा रसोई की नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा ना सोए को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया है। इस रसोई में जरूरमंद और गरीब लोगों को मान-सम्मान के साथ स्वच्छ हाॅल में बैठाकर, पौष्टिक भोजन परोसने के व्यवस्था की है। यहां उन्होंने रसोई घर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और भोजन की गुणवता के बारे में पूछा। इस पर भोजन कर रहे लोगों ने उन्हें बताया कि रसोई से पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया गया और भोजन भी स्वादिष्ट है।
बीकानेर में कोरोना : रविवार को आई पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रों से सामने आए मरीज
उन्होंने कहा कि जरूरमंदों के सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा, अधिकारी इस बात का ध्यान रखे। जो भी एनजीओ इंदिरा रसोई का संचालन कर रहे हैं, वे भोजन की गुणवता और साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने पुष्करणा छात्रावास की जमीन का किया अवलोकन-
अतिक्रमण व मलबे को हटाने का दिए निर्देश निर्देश
ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को सुबह पुष्करणा समाज के छात्रावास के प्रारंभ हुए निर्माण कार्य का अवलोकन किया। मौके पर पाए गए मलबे को देख कर मंत्री ने उसे हटाने के निर्देश दिये।
डाॅ.कल्ला के साथ एडीएम (प्रशासन) ए.एच. गौरी व पीएचडी के एसी दीपक बंसल व बिजली विभाग व बीकेसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे। बेनीसर बारी में चली आ रही ट्यूब वेल की मांग को भी पूरा करने के उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए। मंत्री ने दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में नाले के अधूरे काम को देख कर निगम उपायुक्त मंगलाराम पूनिया को उसे जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिये तथा इस इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए जल्द ही एक पानी की टंकी बनाने का आश्वासन दिया।
5 दिन में पानी का कनेक्शन और 1 सप्ताह में विद्युत का
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पानी और बिजली से जुड़े अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास में पानी का कनेक्शन अगले 5 दिन में हो जाए तथा विद्युत कनेक्शन के लिए पोल लगाने और अन्य तकनीकी कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिए जाएं और कनेक्शन कर दिया जाए । इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने बालिका छात्रावास के पूरे प्रोजेक्ट के बारे में उन्हें बताया तथा पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने क्षेत्र में हुई गंदगी को साफ करवाने तथा निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की बात कही।