बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर नगर निगम में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयुएलएम) के अंतर्गत बीकानेर शहर के पथ विक्रेताओं को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व-निधि) योजना के तहत अब तक कुल 1 करोड़ 25 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा चुकी है।
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के शहरी पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व-निधि) योजना का शुभारम्भ किया था। यह योजना देश की सभी नगरीय निकायों में संचालित है। योजना के तहत 24 मार्च 2020 से पहले शहरी क्षेत्र विक्रय गतिविधि कर रहे पथ विक्रेताओं को 10,000/- रुपये का ऋण 12 आसान मासिक किश्तों में 7% की ब्याज सब्सिडी के साथ विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है।
इस योजना के माध्यम से नगर निगम बीकानेर में आज दिनांक तक कुल 2281 आवेदन किये जा चुके हैं जिसमे से 1250 आवेदकों को ऋण कुल राशी 1,25,00,000\- रुपये स्वीकृत की जा चुकी है, शेष आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ऋण वितरण की दृष्टि से बीकानेर नगर निगम राजस्थान में प्रथम स्थान पर चल रहा है।
बीकानेर में कोरोना, पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रो से आए सामने मरीज
कोरोना महामारी के दौरान पथ विक्रेताओं का लॉकडाउन की वजह से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार ने सवेदनशीलता दिखाते हुए इस योजना को देश भर में 50 लाख पथ विक्रेताओं आर्थिक सहायता देने के लक्ष्य के साथ लागू किया था।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना बीकानेर शहर के पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है। हम निरंतर प्रयासरत हैं की बीकानेर के प्रत्येक पथ विक्रेता को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
सुशीला कँवर राजपुरोहित, महापौर, बीकानेर
पूरी डे-एनयुएलएम की टीम एवं स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन की सहायता से हम पथ विक्रेताओं को तक इस योजना का लाभ पहुंचाने में कामयाब हो पायें हैं। आगामी दिनों में प्रक्रियाधीन सभी पथ विक्रताओं को योजना का लाभ पहुँचाया जायेगा।
नीलू भाटी, जिला प्रबंधक, डे-एनयुएलएम