Share

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि रविवार को बारावफात पर भारतीय मुस्लिम शान्ति मिशन ने बीकानेर में बारावफात का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय मुस्लिम शान्ति मिशन के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर, जुलूस नहीं निकालने का निर्णय से अवगत करवाया है।

भारतीय मुस्लिम शांति मिशन और आईमा-ए-तन्जीम व भारतीय मुस्लिम शांति मिशन ने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को एक पत्र प्रस्तुत कर बताया गया है कि मिशन की तरफ से रविवार 10 नवंबर को जुलूस ए मोहम्मदी जो सुबह 8.30 बजे निकाला जाना है, वह अब सर्वसम्मति से निर्णय के बाद यह सुनिश्चित किया गया है कि जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 334 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् हुए आवंटित, देखे सूची

भारतीय मुस्लिम शांति मिशन ने हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर जिला कलक्टर को यह अवगत करवाएं है बारावफात पर जुलूस नहीं निकाला जायेगा।  यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। भारतीय मुस्लिम शांति मिशन और आईमा-ए-तन्जीम द्वारा भारतीय संविधान का सम्मान व देश हित में यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि  बीकानेर शहर की सभी मस्जिदों में दुआ का प्रोग्राम रखा जाएगा।  सुबह की फजर नमाज के बाद इसबार रविवार 10 नवंबर को सिर्फ मोहल्ला व्यापारियों की मस्जिद में दुआ का प्रोग्राम रखा गया हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page