Â07hb21june2022

hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तहत मंगलवार शाम लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई। इस दौरान महाराष्ट्र के मनोज ठाकरे और बाल कलाकार चैतन्य सहल ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी।

 

 

लोक गायक पुखराज शर्मा के निर्देशन में विवके शर्मा, लोकेश स्वामी, भस्कर आचार्य, मानसी तिवारी, मधु तिवारी, गरिमा वाल्मिकी, कोमल पुगलिया, मोनिका प्रजापत, लोपामु्रदा आचार्य और गौरी शंकर सोनी सहित अन्य लोक कलाकारों ने विभिन्न संगत की।

 

कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., आयोजन समन्वयक राजेन्द्र जोशी और गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक संजय आचार्य मौजूद रहे। इस दौरान स्काउट गाइड के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page