Share

बीकानेर hellobikaner.com पर्यटन विभाग आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करेगा।

 

इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा जिलेभर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों तथा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस श्रंखला में सोमवार को राजकीय गंगा संग्रहालय में अफसान खां दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

 

इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार, अधीक्षक पुरातत्व व संग्रहालय विभाग महेन्द्र सिंह, सहायक पर्यटक अधिकारी पवन कुमार शर्मा, योगेश राय एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 अगस्त को सूरसागर, 3 को राजरतन बिहारी जी मन्दिर, 4 को पब्लिक पार्क शहीद स्मारक, 5 को जूनागढ़ 6 को पब्लिक कीर्ति स्तम्भ, 7 को पब्लिक पार्क 8 को पूगल, 9 को गंगा गोवर्मेन्ट म्यूजियम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

इसी प्रकार 10 अगस्त को लक्ष्मीनाथ मंन्दिर, 11 को भांडाशाह जैन मंदिर, 12 को बीका जी टेकरी 13 को रामपूरिया हवेली, 14 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा स्वंतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर तथा 15 अगस्त को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में स्वंतत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम दौरान आगन्तुकों के स्वागतार्थ अलगोजा वादन पार्टी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page